प्राचीन काल से ही हमारी रसोई में मिलने वाले मसालों, औषधीय गुणों वाली जड़ी-बूटियों तथा घरेलू सामग्रियों से हम सर्दी-खांसी, शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द तथा अन्य कई प्रकार के समस्याओं का इलाज करते रहते हैं. ये घरेलू नुस्खे जहां काफी ज्यादा कारगर होते हैं, वहीं शरीर पर उनके पार्श्व प्रभाव भी नहीं या ना के बराबर होते है. ETV भारत सुखीभवा सूखी खांसी को दूर भगाने वाले रामबाण कहे जाने घरेलू नुस्खों को आप के साथ साझा कर रहा है.
सूखी खांसी का घरेलू इलाज
खांसी दो प्रकार की होती है. गीली खांसी, जिसमें गले व नाक में कफ या बलगम एकत्रित होने लगता है, जो खांसी के साथ नाक या मुंह से बाहर निकलता रहता है, और सूखी खांसी, जिसमें कफ कम या ना के बराबर होता है. आमतौर पर वायरल संक्रमण या फ्लू के बाद लोगों में सूखी खांसी देखने में आती है. सूखी खांसी से निपटने के लिए कुछ घरेलू कारगर नुस्खे इस प्रकार हैं.
- तुलसी की पत्तियां
लोग तुलसी की तुलना संजीवनी बूटी से करते है, जो गलत नहीं है. नियमित तौर पर तुलसी की पत्तियों का सेवन हमें कई रोगों से बचा कर रखता है. तुलसी डाल कर उबाला गया पानी या काढ़े में तुलसी का उपयोग तो हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता ही है, साथ ही सूखी खांसी पर भी रामबाण इलाज करता है. प्रतिदिन सुबह 5 से 8 पत्तों को चबा-चबा कर खाने से भी खांसी में काफी ज्यादा राहत मिलती है.
- अदरक का नुस्खा
सर्दियों के मौसम में नियमित मात्रा में अदरक का सेवन ना सिर्फ हमें मौसम के प्रभाव से बचा कर रखता है, बल्कि कई संक्रमणों से भी दूर रखता है. विशेषकर सूखी खांसी की बात करें तो, अदरक के छोटे-छोटे टुकड़ों को भून कर या चबा कर खाने या चूसने से खांसी में काफी राहत मिलती है. इसके अतिरिक्त अदरक के रस में शहद मिलाकर उसका सेवन करने से भी सूखी खांसी से आराम मिलता है.
- हल्के गरम पानी में शहद
गुनगुने या हल्के गरम पानी में शहद मिलाकर पीने से भी सूखी खांसी की समस्या में आराम मिलता है. लेकिन यहां यह ध्यान देना जरूरी होता है की पानी उबलता हुआ या बहुत ज्यादा तेज गरम ना हो.
- काली मिर्च और शहद