नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रफ्तार का कहर ऐसा कि क्लस्टर बस ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना वेस्ट दिल्ली के नवादा मेट्रो स्टेशन के नीचे मंगलवार देर रात हुई. घटना के बाद नाराज लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी और बस के शीशे तोड़ दिए.
इस घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी दिखी गई. उन्होंने क्लस्टर बस को रोककर ना सिर्फ ड्राइवर की जमकर धुनाई की, बल्कि बस पर पत्थर भी बरसाए और गुस्साए लोगों ने सड़क को भी जाम कर दिया. बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान अमित के रूप में हुई है। वह मूंढेला का रहने वाला है. वहीं मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से लोगों का गुस्सा इस हादसे के बाद उबल गया. जाम लगते ही लगभग 2 किलोमीटर दूर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. इस बीच मौके पर पुलिस पहुंची ने लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन लोग युवक की मौत के बाद शांत होने को तैयार ही नहीं थे. जब ड्राइवर को पुलिस ने पीसीआर में बिठाया तो लोग पीसीआर में घुसकर ड्राइवर को मारने लगे. यह हादसा देर रात उत्तम नगर से नजफगढ़ की तरफ जाने वाली सड़क पर हुआ.