दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Bus Accident: दिल्ली में दिखा तेज रफ्तार का कहर, DTC बस ने युवक को कुचला, मौके पर मौत

राजधानी दिल्ली के नवादा मेट्रो स्टेशन के नीचे एक तेज रफ्तार क्लस्टर बस ने मंगलवार देर रात एक युवक को कुचल दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई है. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी गई. लोगों ने सड़क को घंटों जाम कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 14, 2023, 8:30 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 10:01 AM IST

नवादा में क्लस्टर बस ने एक युवक को रौंदा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रफ्तार का कहर ऐसा कि क्लस्टर बस ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना वेस्ट दिल्ली के नवादा मेट्रो स्टेशन के नीचे मंगलवार देर रात हुई. घटना के बाद नाराज लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी और बस के शीशे तोड़ दिए.

इस घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी दिखी गई. उन्होंने क्लस्टर बस को रोककर ना सिर्फ ड्राइवर की जमकर धुनाई की, बल्कि बस पर पत्थर भी बरसाए और गुस्साए लोगों ने सड़क को भी जाम कर दिया. बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान अमित के रूप में हुई है। वह मूंढेला का रहने वाला है. वहीं मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से लोगों का गुस्सा इस हादसे के बाद उबल गया. जाम लगते ही लगभग 2 किलोमीटर दूर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. इस बीच मौके पर पुलिस पहुंची ने लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन लोग युवक की मौत के बाद शांत होने को तैयार ही नहीं थे. जब ड्राइवर को पुलिस ने पीसीआर में बिठाया तो लोग पीसीआर में घुसकर ड्राइवर को मारने लगे. यह हादसा देर रात उत्तम नगर से नजफगढ़ की तरफ जाने वाली सड़क पर हुआ.

ये भी पढ़ें:Delhi road Accident: क्लस्टर बस के ब्रेक फेल ने याद दिलाई साल 2007 की घटना, जानिए क्या हुआ था उस दिन ...

ड्राइवर पर लगा लापरवाही का आरोप:स्थानीय लोगों का कहना है कि क्लस्टर बस काफी तेज गति से आ रही थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. लोगों ने क्लस्टर बस के ड्राइवर पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है. उनका ये भी कहना है कि कुछ महीने पहले ही द्वारका मोड़ पर भी बाइक सवार दो युवकों को क्लस्टर बसने कुचल दिया था, जिसमें दोनों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि आए दिन क्लस्टर बस से दिल्ली में कोई न कोई बड़ा हादसा होते रहता है.

ये भी पढ़ें:DTC Bus Accident: खान मार्केट इलाके में ईसाई कब्रिस्तान में घुसी डीटीसी क्लस्टर बस, कई कब्रें क्षतिग्रसत

Last Updated : Jun 14, 2023, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details