दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कंस्ट्रक्शन के दौरान हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आया मजदूर, जलकर हुई मौत - मोहन गार्डन

कंस्ट्रक्शन के दौरान एक मजदूर की ट्रांसफार्मर में चिपकने से मौत हो गई. घटना उत्तम नगर थाना इलाके की है.

Worker died due to current
मजदूर की करंट से मौत

By

Published : Feb 7, 2020, 5:34 PM IST

नई दिल्ली: उत्तम नगर थाना इलाके में कंस्ट्रक्शन के दौरान एक मजदूर की ट्रांसफार्मर में चिपकने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग को इस घटना के बारे में सूचना दी.

हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आया मजदूर

ट्रांसफार्मर के पास बने घर के बाहर मजदूर काम कर रहा था और उसी दौरान ट्रांसफार्मर के हाई वोल्टेज तारों ने मजदूर को अपनी ओर खींच लिया. जिससे उसकी जलकर मौत हो गई.

मृतक मजदूर के साथी ने बताया कि जब वो तारों में चिपका तो उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन करंट लगने के बाद वो वहां से हट गया. इस घटना की सूचना उसने अन्य लोगों को दी.

मोहन गार्डन में रहता था मजदूर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचने समय लग गया. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम छोटेलाल है, जो दिल्ली के मोहन गार्डन का रहने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details