नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली में कोरोना का दायरा एकतरफ बढ़ता जा रहा है तो वहीं कुछ इलाके में मरीज ठीक भी हो रहे हैं. अब वीरेंदर नगर को जहां डी-कंटेन किया गया. वहीं हरि नगर को सील किया गया.
पश्चिम दिल्ली कोरोना अपडेट बढ़ रहा कोरोना, एक जगह सील तो दूसरी ओपन
राजधानी में कोरोना के आंकड़े भले ही राहत देने वाले हों, लेकिन वेस्ट दिल्ली में कोरोना मरीजों के बढ़ने की रफ्तार तेज होने के साथ-साथ कुछ इलाकों में लोग ठीक भी हो रही हैं. ऐसे में जहां कुछ कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं कुछ कॉलोनियों को डी-कंटेन भी किया जा रहा. अब जहां वीरेंदर नगर इलाके को 28 दिन बाद डी-कंटेन किया गया. वहीं हरि नगर बीई ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन बनाया गया.
वीरेंदर नगर में कोरोना के 5 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस इलाके को सील कर दिया था. अब जब 28 दिन के भीतर यहां कोई और पॉजिटिव नहीं आया तब इस इलाके को खोल दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ हरि नगर में कोरोना के 3 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद सिविल डिफेंसकर्मियों ने इस जोन को सील कर दिया है. अब ये इलाका 28 दिनों तक पूरी तरह सील रहेगा.
खतरा अब भी बरकरार
कोरोना के आंकड़े दिल्ली में भले कम दिख रहे हों, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार हैरान करने वाली हैं. एक बार फिर से इन बढ़ते आंकड़ों के कारण सरकार की चिंता बढ़ गई है. इससे निबटने के लिए वो लगातार प्रयास कर रही है. मतलब साफ है कि अभी भी कोरोना का खतरा बरकरार है इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है.