नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला. यही हाल टिकरी बॉर्डर टोल प्लाजा बूथ का भी है. जहां जलभराव के कारण ट्रैफिक स्लो हो गया.
लगातार बारिश से टिकरी बॉर्डर टोल बूथ पर हुआ जलभराव - बारिश
बता दें कि सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली जिससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई और फिर इसका असर ट्रैफिक पर पड़ा. टिकरी बॉर्डर पर भी जल निकासी की खास व्यवस्था ना होने से हर बार जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है परंतु संबंधित विभाग द्वारा समस्या पर ध्यान नहीं दिया जाता.
आप देख सकते हैं टिकरी बॉर्डर पर अब भी हल्की बारिश होती हुई दिखाई दे रही है. पूरी सड़क पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है. जिसके बाद से वाहन चालक बेहद सावधानी पूर्वक यहां से निकल रहे हैं. जिससे वह सड़क पर हुए गड्ढों का अंदाजा ना लगा पाने की वजह से हादसे का शिकार ना हो जाए.
बता दें कि सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली जिससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई और फिर इसका असर ट्रैफिक पर पड़ा. टिकरी बॉर्डर पर भी जल निकासी की खास व्यवस्था ना होने से हर बार जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है परंतु संबंधित विभाग द्वारा समस्या पर ध्यान नहीं दिया जाता.