नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर, जनक पूरी और विकास पूरी के इलाके में महज जरा सी बारिश से जल भराव की स्थिति बन गई है. जहां की सड़कें पानी से भर गई है. यहां जल भराव का कारण नालियों और सीवरों की समय रहते सफाई न होना बताया जा रहा है. जल भराव से कारण यहां के स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं.
आधे घंटे की बारिश में ही पश्चिमी दिल्ली की सड़कों पर जमा हुआ पानी - ETV BHARAT
थोड़ी सी बारिश में ही पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया जिससे राहगिरों को काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ा.
पश्चिमी दिल्ली की सड़कों पर जमा हुआ पानी ETV BHARAT
बता दें कि दिल्ली में मॉनसून आने से पहले सरकार और एमसीडी बड़े-बड़े दावे करती है. नालों के साफ होने के दावे करते हैं लेकिन थोड़ी सी बारिश में ही असलियत सामने आ जाती है.
आज थोड़ी सी बारिश में ही पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया जिससे राहगिरों को काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ा.
Last Updated : Aug 3, 2019, 12:01 AM IST