दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार - एसएचओ महेंद्र दहिया

विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने चोरी की मोटर साइकिल और एक मोबाइल फोन के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है.

Vikaspuri police arrested a vicious vehicle thief
विकासपुरी पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार

By

Published : May 30, 2020, 7:19 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस टीम ने चोरी की मोटर साइकिल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. डीसीपी दीपक पुरोहित के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान एसीपी राजेंद्र भाटिया की देखरेख में एसएचओ महेंद्र दहिया की टीम ने इसे शातिर चोर को पकड़ा है.

विकासपुरी पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार

ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास पकड़ा

बता दें कि जब हेड कांस्टेबल नाहर सिंह, पवन, कांस्टेबल राजवीर सिंह और राधा किशन की टीम विकासपुरी के ऑक्सफोर्ड स्कूल पर पिकेट लगाकर चेक कर रही थी. उसी दौरान पुलिस टीम ने इस युवक को चेकिंग के लिए रोका. जब मोटर साइकिल की कागजात मांगे गए तो कोई जवाब नहीं दे पाया.



जिपनेट से जांच में चोरी का पता चला

इसके बाद जिपनेट से चेक की गई तो पता चला कि मोटर साइकिल चोरी की है और वह राजौरी गार्डन थाना इलाके से चुराई गई थी. जब उसकी तलाशी ली गई थी उसके पास से मोबाइल फोन मिला. जो विकासपुरी थाना इलाके से चुराया गया था. पुलिस के अनुसार चोर की गिरफ्तारी से राजौरी गार्डन और विकासपुरी थाना इलाके के दो मामलों का खुलासा किया गया है. पूछताछ में पता चला कि इसके ऊपर पहले से विकासपुरी थाना इलाके के दो मामले हैं. बाकी की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details