नई दिल्ली: मौसम में बदलाव आने के बाद दिल्ली में तकरीबन एक घंटे तक धूल भरी आंधी चली. कई जगहों पर बारिश के ओले भी गिरे. इसी बीच दिल्ली के पश्चिम विहार ज्वाला हेड़ी मार्केट में तेज आंधी और बारिश के चलते एक पुराना पेड़ मार्केट की कई दुकानों पर जा गिरा. जिसकी वजह से दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई और मालिकों को काफी नुकसान हुआ.
तेज आंधी और बारिश से दुकानों पर गिरा पेड़, बाजार में मची अफरा-तफरी
दिल्ली में हुई आंधी के साथ तेज बारिश जहां कुछ लोगों के लिए गर्मी से राहत बनी, वहीं कुछ लोगों के लिए भारी नुकसान बनकर आई. कुछ ऐसा ही दिल्ली के पश्चिम विहार की ज्वाला हेड़ी मार्केट में हुआ. यहां पर तेज बारिश के कारण कई दुकानों के ऊपर पेड़ गिर गया, जिसके चलते दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ.
दुकानें के ऊपर गिरा पेड़
पेड़ गिरने से दुकान के साथ-साथ आसपास के बिजली के खंभे ही टूट गए और इलाके की बिजली भी गुल हो गई थी.
दुकानदारों का हुआ नुकसान
स्थानीय लोगों के मुताबिक ज्वाला हेड़ी मार्केट के पास ही ग्रीन अपार्टमेंट में भी कई पेड़ गिरे हैं, जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है. वहीं ज्वाला हेड़ी मार्केट में तेज आंधी और बारिश की वजह से कई दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है और लॉकडाउन की इस घड़ी में दुकानदारों को इस तेज आंधी और बारिश से नुकसान की दोहरी मार झेलनी पड़ी है.