दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP की रैली में उड़ी नियमों की धज्जियां, बिना हेलमेट बाइक चलाते नजर आए प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा की बाइक रैली में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता बाइकों पर रैली कर रहे थे. किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था, इतना ही नहीं खुद प्रवेश वर्मा ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था.

BJP की रैली में उड़ी नियमों की धज्जियां, बिना हेलमेट बाइक चलाते नजर आए प्रवेश वर्मा

By

Published : Apr 25, 2019, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा और उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नजफगढ़ इलाके में बाइक रैली की. इस दौरान ट्रैफिक नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई. इतना ही नहीं कई किलोमीटर की इस बाइक रैली में न तो किसी पुलिस कर्मी और न ही किसी ट्रैफिक कर्मी ने उन्हें रोका न ही चालान किया गया.

बीजेपी की बाइक रैली में जमकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई गई और प्रशासन मूक दर्शक बना रहा.

प्रवेश वर्मा की बाइक रैली में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता बाइकों पर रैली कर रहे थे. किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था, इतना ही नहीं खुद प्रवेश वर्मा ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था. उनके समर्थक सड़कों पर सरपट बाइकों को दौड़ाते रहे, वहीं प्रवेश वर्मा खुद बुलेट बाइक चला रहे थे. जहां उनके पीछे ईशापुर वार्ड की निगम पार्षद सुमन डागर भी बैठी थी.

सांसद प्रवेश वर्मा की बाइक रैली में जमकर उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

बाइक रैली को वीआईपी तरह से इलाके में निकला गया, इस रैली के आगे एक कार थी जिसमे लगातार साइरन बज रहा था जिससे सड़क पर चलने वाले लोग रैली के लिए रोड को खाली कर दे.

बता दें कि पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा इसी लोकसभा से पिछले पांच साल का संसदीय कार्यकाल पूरा कर चुके हैं और उन्हें दूसरी बार इस लोकसभा से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा गया है ऐसे में नियम और कानूनों को ताक पर रखकर शक्ति प्रदर्शन करना कई सवाल खड़े कर रहा है.

वहीं ट्रैफिक नियमों की अनदेखी प्रशासन की नाक के नीचे हो रही थी, ट्रैफिक नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही थी, पर कई किलो मीटर चलने वाली इस रैली में न तो किसी पुलिसकर्मी और न ही किस ट्रैफिक कर्मी ने किसी का चालान काटा और न ही इस रैली को रोकने की हिम्मत दिखाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details