नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के मुख्य सड़क पर भले ही लोग चालान के डर से ट्रैफिक नियमों का पालन करते हो, लेकिन पंजाबी बाग से टैगोर गार्डन को जोड़ने वाली सड़क जो कॉलोनी के बीच से आती है, वहां लोगों को न तो ट्रैफिक पुलिस का डर है और ना ही चालान का. ट्रैफिक कर्मी के मौजूद होने के बावजूद लोग जबरन वन वे वाले रास्ते से निकलने की कोशिश में लगे रहते हैं, जिस वजह से यातायात प्रभावित होता है और लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.
लोगों में ट्रैफिक पुलिस का नहीं है डर: पंजाबी बाग से टैगोर गार्ड आने के शॉर्टकट रास्ते पर रोज लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस ने उस रास्ते को वन वे कर दिया. इसके लिए ट्रैफिक कर्मियों ने बाकायदा इसका बोर्ड भी लगाया है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं और इस वजह से रोज इस रास्ते पर जाम के हालात बने रहते हैं. लोगों ने उस स्थान से वनवे का लगा हुआ बोर्ड भी हटा दिया है.
आखिरकार ट्रैफिक पुलिस को यहां मौजूद होकर यातायात को सुचारु रूप से चलाने की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन उनकी तैनाती के बाद भी हालात नहीं बदले. लोग वन वे करने और ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बाद भी जबरन जाने को तैयार है. पुलिस से लोग मिन्नत के साथ-साथ बहस भी कर रहे हैं, ताकि उन्हें उस रास्ते से जाने दिया जाए. चूंकि बीच में रास्ता सकरा है, इसलिए दोनों तरफ से एक साथ गाड़ियों का निकालना मुश्किल होता है और उसी में अगर कोई बाइक वाला जबरदस्ती निकालने की कोशिश करता तो यहां काफी लंबा जाम लग जाता है.