नई दिल्ली: साउथ एमसीडी में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें जनता की सुविधाओं के लिए चीजें बनाई तो गई लेकिन लापरवाही के कारण वो सुविधाओं की बजाए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. सुभाष नगर इलाके में पिछले 6 साल से बना टॉयलेट मलवे का ढेर बनने की कगार पर है, लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं है.
सुभाष नगर: 6 साल पहले SDMC ने टॉयलेट तो बनाया लेकिन आजतक नहीं हुआ उद्घाटन - toilet closed since 6 year
सुभाष नगर इलाके की मुख्य सड़क पर साउथ एमसीडी द्वारा बनाई गई यह टॉयलेट की 6 साल पहले बनाई गई थी, लेकिन आज तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ. हाल ये है कि ये सार्वजनिक टॉयलेट कूड़े के ढेर में तब्दील हो रहा है.
सुभाष नगर: 6 साल पहले SDMC ने टॉयलेट तो बनाया लेकिन आजतक नहीं हुआ उद्घाटन
निगम की लापरवाही के कारण जनता की सुविधाओं के लिए बनाया गया सार्वजनिक शौचालय आज उनकी लिए मुसीबत बना हुआ है. हाल ये है कि खंडहर में तब्दील हो चुका ये शौचलाय अब असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है.
साउथ एमसीडी की लापरवाही की कहानी यहीं खत्म नहीं होती, बल्कि सिर्फ वेस्ट जोन की बात करें तो 20 जगह ऐसे टॉयलेट या तो बनकर तैयार हैं या उन पर ताला लगा हुआ है.