दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुभाष नगर: 6 साल पहले SDMC ने टॉयलेट तो बनाया लेकिन आजतक नहीं हुआ उद्घाटन

सुभाष नगर इलाके की मुख्य सड़क पर साउथ एमसीडी द्वारा बनाई गई यह टॉयलेट की 6 साल पहले बनाई गई थी, लेकिन आज तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ. हाल ये है कि ये सार्वजनिक टॉयलेट कूड़े के ढेर में तब्दील हो रहा है.

subhas nagar delhi
सुभाष नगर: 6 साल पहले SDMC ने टॉयलेट तो बनाया लेकिन आजतक नहीं हुआ उद्घाटन

By

Published : Sep 16, 2020, 5:31 PM IST

नई दिल्ली: साउथ एमसीडी में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें जनता की सुविधाओं के लिए चीजें बनाई तो गई लेकिन लापरवाही के कारण वो सुविधाओं की बजाए मुसीबत का सबब बने हुए हैं. सुभाष नगर इलाके में पिछले 6 साल से बना टॉयलेट मलवे का ढेर बनने की कगार पर है, लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं है.

बंद पड़ा टॉयलेट
गंदगी का लगा अंबारसुभाष नगर इलाके की मुख्य सड़क पर साउथ एमसीडी द्वारा बनाई गई यह टॉयलेट की 6 साल पहले बनाई गई थी, लेकिन आज तक इसका उद्घाटन नहीं हुआ. हाल ये है कि ये सार्वजनिक टॉयलेट कूड़े के ढेर में तब्दील हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार लगभग 6 साल पहले बड़े जोर-शोर से साउथ एमसीडी द्वारा इस टॉयलेट को लगभग 500 स्क्वायर यार्ड में बनाया गया था. यहां कई कमरे भी हैं लेकिन लापरवाही की हद देखिए कि पिछले 6 सालों में इस टॉयलेट को शुरू नहीं किया जा सका.
टॉयलेट पर लटका ताला

निगम की लापरवाही के कारण जनता की सुविधाओं के लिए बनाया गया सार्वजनिक शौचालय आज उनकी लिए मुसीबत बना हुआ है. हाल ये है कि खंडहर में तब्दील हो चुका ये शौचलाय अब असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है.


साउथ एमसीडी की लापरवाही की कहानी यहीं खत्म नहीं होती, बल्कि सिर्फ वेस्ट जोन की बात करें तो 20 जगह ऐसे टॉयलेट या तो बनकर तैयार हैं या उन पर ताला लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details