नई दिल्ली:तिलक नगर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो खासतौर पर महंगी साइकिल चुराया करते थे, पुलिस ने इनके कब्जे से आधा दर्जन साइकिल बरामद किया है. साथ ही चोरी की साइकिल और अन्य सामान खरीदने वाले एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है.
तिलक नगर पुलिस ने एक साइकिल चोर पकड़ा महंगी साइकिल चुराने वाला गिरफ्तार
6 मई को तिलक नगर इलाके में एक साइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद इसमामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की गई और फिर खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया इनमें से एक चोर है जबकि दूसरा रिसीवर जो चोरी की साइकिल और अन्य समान बेचता था.
6 साइकिल बरामद, 4 मामले सुलझे
साइकिल चोर का नाम अर्जुन है जबकि रिसीवर का नाम आकाश है और दोनो ख्याला इलाके रहनेवाले हैं और इनकी उम्र 21 साल है इनके कब्जे से 6 साइकिल बरामद किया है जबकि इनकी गिरफ्तारी से साइकिल चोरी के चार मामले सुलझे हैं.