दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पैसों का लालच देकर MCD महिला कर्मचारी से ठगे हजारों के गहने - cheat

वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के तिलक नगर में एक MCD महिला कर्मचारी से ठगों ने रुपये का लालच देकर महिला के सोने के आभूषण उससे ठग लिए.

महिला से ठगे सोने के आभूषण

By

Published : Mar 14, 2019, 6:53 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के तिलक नगर में एक MCD महिला कर्मचारी से ठगों ने रुपये का लालच देकर महिला के सोने के आभूषण उससे ठग लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद ठग मौके से फरार हो गए.
पीड़िता ने इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय तिलक नगर थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

तिलक नगर की रहने वाली है महिला

पीड़ित महिला का नाम गोमती है और वह सब परिवार हरिजन कॉलोनी तिलक नगर में रहती है. गोमती MCD में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी है पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता गोमती ने बताया कि वो सुबह जनकपुरी से अपना काम करके लौट रही थी. जब वो घर के पास ही पहुंची उसी दौरान दो युवकों ने उसे पीछे से आवाज देकर रोका और कहा कि आंटी बैंक जाने के लिए रास्ता बता दो.

जबरदस्ती ऑटो में बैठाया
जैसे ही पीड़िता ने उन्हें बैंक जाने का रास्ता बताया उसी दौरान दोनों युवकों ने पीड़िता के साथ जोर जबरदस्ती कर पीड़िता को ऑटो में बैठा लिया और ऑटो के अंदर ठगों ने महिला को सौ-सौ के नोट की गड्डी दिखाई. कहा कि आंटी ये रुपये आप रख लो इसके बदले आप अपने कान की बाली व सोने की चैन दे दो.

महिला को दिया पैसों का लालच
पीड़िता ने लालच में आकर अपने दोनों कान की बाली व गले की चेन ठगों के हाथ में दे दी और इधर ठगों ने पीड़िता को गड्डी रुमाल में बांध कर दे दी. ठगों ने महिला से कहा कि यह गड्डी आप घर पर जाकर आराम से देखना और उन्होंने रघुवीर नगर के पास पीड़िता को उतार कर चले गए.

पैसों के बदले निकले कागज के टुकड़े
ठगों के जाने के बाद पीड़िता ने रुमाल को खोलकर देखा, उसी दौरान उसके होश उड़ गए. रुमाल के अंदर रुपयों की जगह कागज के टुकड़े निकले.
उसने तुरंत इस मामले की जानकारी अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details