दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: घर के लोग सोते रहे और चोर एप्पल की घड़ी और दो मोबाइल लेकर भाग निकला - thief stole watch and expensive phone

दिल्ली के मोती नगर थाना इलाके में बुधवार रात चोर एक घर में घुसा और घड़ी व महंगा फोन चोरी कर भाग गया. वारदात के समय मकान के लोग घर में ही थे. उनका कहना है कि रात को खाना खाकर वह सो गए थे. चोर किस समय घुसा, पता नहीं चला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 5, 2023, 12:02 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 12:42 PM IST

घर के लोग सोते रहे और चोर एप्पल की घड़ी और दो मोबाइल लेकर भाग निकला

नई दिल्ली:बेखौफ चोर ने मकान में छत के सहारे प्रवेश कर घर में रखे दो मोबाइल फोन और एप्पल की घड़ी चोरी कर ली. घटना बीती रात वेस्ट जिले के मोती नगर थाना इलाके के एक घर की है. चोर ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब परिवार के सभी लोग देर रात गहरी नींद में सोए थे. मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने मोती नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर का आवेदन दिया है. वहीं चोरी की ये घटना पास के एक मकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

चोरी की घटना रात 3 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में लाल रंग का टी शर्ट पहने एक दुबला-पतला शख्स टू व्हीलर पर चढ़कर आता है और घर की छत में दाखिल होने की कोशिश करता है. आस-पास देखने के बाद वो घर की छत में दाखिल होता है. कुछ मिनट बाद घड़ी और मोबाइल चुराकर उसी रास्ते छत से लटक कर नीचे उतर कर फरार हो जाता है.

वारदात के समय मकान के लोग घर में ही थे. उनका कहना है कि, रात को खाना खाकर वे सो गए थे. चोर किस समय घुसा, पता नहीं चला. सुबह जागने पर चोरी का पता चला. उसके बाद चोरी की शिकायत मोती नगर थाने में दर्ज कराई. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिया है.

जानकारी के अनुसार पिछले दो महिने में इसी इलाके के अलग-अलग ब्लॉक में लगभग 12 से अधिक घटनाएं हुई है. जिसके बाद पुलिस द्वारा नाइट पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई थी. बावजूद चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बाइक चोर, कई वारदात को दे चुके हैं अंजाम

Delhi Crime: कालकाजी इलाके में घर में खुलेआम चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

Last Updated : Oct 5, 2023, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details