नई दिल्ली:बेखौफ चोर ने मकान में छत के सहारे प्रवेश कर घर में रखे दो मोबाइल फोन और एप्पल की घड़ी चोरी कर ली. घटना बीती रात वेस्ट जिले के मोती नगर थाना इलाके के एक घर की है. चोर ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब परिवार के सभी लोग देर रात गहरी नींद में सोए थे. मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने मोती नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर का आवेदन दिया है. वहीं चोरी की ये घटना पास के एक मकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
चोरी की घटना रात 3 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में लाल रंग का टी शर्ट पहने एक दुबला-पतला शख्स टू व्हीलर पर चढ़कर आता है और घर की छत में दाखिल होने की कोशिश करता है. आस-पास देखने के बाद वो घर की छत में दाखिल होता है. कुछ मिनट बाद घड़ी और मोबाइल चुराकर उसी रास्ते छत से लटक कर नीचे उतर कर फरार हो जाता है.
वारदात के समय मकान के लोग घर में ही थे. उनका कहना है कि, रात को खाना खाकर वे सो गए थे. चोर किस समय घुसा, पता नहीं चला. सुबह जागने पर चोरी का पता चला. उसके बाद चोरी की शिकायत मोती नगर थाने में दर्ज कराई. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिया है.