दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव: मटियाला विधानसभा बनी राजधानी का रण, पढ़ें ये खास रिपोर्ट - कांग्रेस

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां दिल्ली में एक्टीव हो गई है और चुनाव प्रचार कर रही है.

the equation of matiyala vidhansabha for delhi election
राजधानी का रण

By

Published : Jan 24, 2020, 6:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का चुनावी बिगुल बज चुका है और 8 फरवरी को दिल्ली में चुनाव होने हैं. ऐसे में मटियाला विधानसभा में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी ताकतें झोंक रही है.

क्या कहता है वोटिंग समीकरण

गौर करने वाली बात यह है कि मटियाला विधानसभा क्षेत्र सबसे ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र है. मौजूदा आंकड़ों की बात करें तो मटियाला विधानसभा क्षेत्र में कुल चार लाख 19 हजार 935 वोटर हैं. जिसमें पुरुष वोटरों की संख्या दो लाख 26 हजार 556 हैं, साथ ही महिला वोटरों की संख्या की बात करें एक लाख 93 हजार है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां इस विधानसभा चुनाव से अपना वोट बैंक साधने की कोशिश में जुटी है इससे कि वह अपना वोटिंग प्रतिशत बढ़ा सकें.

मटियाला विधानसभा

बीजेपी और 'आप' ने की चुनावी सभा
मटियाला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू होने के पहले दिन से ही बीजेपी अपनी मौजूदगी दिखा रही है. जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संवाद कार्यक्रम के तहत पहुंचे तो वही गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी रैली इसी विधानसभा क्षेत्र में की.

साथ ही आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी इस विधानसभा अपना रोड शो किया है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब गृह मंत्री से लेकर दिल्ली के सीएम इस विधानसभा को महत्ता दे रहे हों, तो यह उनके चुनावी परिणाम के लिए कितनी महत्ता रखती है.

कांग्रेस की भी होगी चुनावी रैली
जहां एक ओर बीजेपी और आम आदमी पार्टी राजनीति पकड़ मटियाला विधानसभा क्षेत्र में बनाने की कोशिश की है तो वहीं आगामी दिनों में कांग्रेस भी अपनी चुनावी रैली कर सकती है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी रैली इसी विधानसभा में होने जा रही है. ऐसे में मटियाला विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस भी अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में जुटी है.

अहम बात यह है कि मटियाला विधानसभा क्षेत्र पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां से बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा है. जोकि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट से जीतने वाले प्रत्याशी साबित हुए थे. ऐसे में बीजेपी एक बार के विधानसभा ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल करने की कोशिश में जुटी हुई है. इसलिए बीजेपी इस विधानसभा को सबसे ज्यादा महत्ता दे रही है. तो वहीं आप आदमी पार्टी और कांग्रेस बीजेपी को शिकस्त देने की कोशिश कर रहे हैं.

ये हैं मटियाला विधानसभा से प्रत्याशी:
BJP-राजेश गहलोत
AAP-गुलाब सिंह (मौजूदा, विधायक)
CONGRESS-सुमेश शौकीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details