नई दिल्ली:आउटर दिल्ली के मुंडका इलाके के बक्करवाला में स्थित आइसोलेशन सेंटर में जमातियों को रखा गया हैं. जिनमे से एक शख्स के ऊपर बदसलूकी के चलते मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति ने मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी की और डॉक्टर के ऊपर अपना थूक फेंक दिया.
क्वारनटीन जमाती ने मेडिकल स्टाफ पर थूका
कोरोना संक्रमित ने डॉक्टर पर थूका
क्वॉरेंटाइन सेंटर में हजरत निजामुद्दीन से भर्ती कराए जमाती अपनी बेशर्म आदतों से बाज नहीं आ रहे है. ताजा मामला मुंडका इलाके का है. जहां एक जमाती ने सेंटर कर्मचारी से बदतमीजी करके उस पर थूक फेंक दिया. जिसके बाद मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी गई.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं 120 जमाती
पुलिस के मुताबिक मुंडका के बक्करवाला के इस क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 120 जमातियों को रखा गया हैं. जहां बीती रात इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक जमाती द्वारा एक कर्मचारी से बदसलूकी कर उस पर थूक फेंकने का आरोप लगा है. मौके पर पुलिस जांच के लिए पहुंची.
एसडीएम की शिकायत पर मामला दर्ज
पुलिस को कर्मचारी ने बताया कि वह सेंटर में आया. तभी जमाती ने अचानक उस पर थूक फेंक दिया और अपशब्द बोलने लगा. जिसकी सूचना उसने सेंटर सुपरवाइजर को दी. जिसके बाद पुलिस ने एसडीएम पंजाबी बाग की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
आसपास के लोग भी घबराए
वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक बक्करवाला के आइसोलेशन सेंटर में रखे गए यह जमाती अक्सर आइसोलेशन सेंटर की बालकनी में खड़े होकर थूकते व कूड़ा फेंकते नजर आते हैं. जिसकी वजह से आसपास के लोग भी डरे और घबराए हुए हैं. और उनको इस बात का भय है कि इन लोगों की वजह से कहीं इलाके में भी कोरोना न फैल जाए.