नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ टीम को रघुवीर नगर में सट्टा खेले जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर सट्टा खेल रहे 8 लोगों को गिरफ्तार किया.
पश्चिमी दिल्ली: स्पेशल सेल ने 8 सट्टेबाजों को किया अरेस्ट - 8 सट्टेबाजों को किया अरेस्ट
पश्चिमी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ टीम ने छापेमारी कर सट्टा खेल रहे 8 लोगों को गिरफ्तार किया. इन 8 लोगों में से एक के खिलाफ क्रिमिनल रिकॉर्ड है.
गिरफ्तार हुए 8 लोगों में से एक के खिलाफ क्रिमिनल रिकॉर्ड है, जिसमें उसे भगोड़ा घोषित किया गया था. इसके पास से पुलिस को 35000 रुपये और प्लेइंग कार्ड्स बरामद हुए हैं. गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान नरेंद्र (32), अजय कुमार (42), किशोर झा (46), दाऊद खान (46), मनोज कुमार (35), आकाश (19), अजय कुमार (39) और रवि (28) के रूप में हुई है.
एक 19 साल का युवक भी पकड़ा गया
पुलिस के अनुसार ये सभी लोग इलाके में सट्टेबाजी के अवैध खेल को बढ़ावा दे रहे थे, जिसमें छोटी उम्र के बच्चे भी सट्टा खेलना शुरू कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में एक 19 साल का युवक भी है, जो पैसे की लालच में सट्टा खेलना शुरू किया था. डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार ख्याला थाने में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.