दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शिवसेना ने भी उतारा पश्चिमी दिल्ली से प्रत्याशी, भरा नामांकन - aam aadmi party

शिवसेना ने भी अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा है. मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन शिवसेना से संजय गुप्ता ने अपना नामांकन भरा.

शिवसेना से संजय गुप्ता ने अपना नामांकन भरा

By

Published : Apr 23, 2019, 1:05 PM IST

Updated : Apr 23, 2019, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से जहां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार चुकी है, वहीं अब शिवसेना ने भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है. मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन शिवसेना से संजय गुप्ता ने अपना नामांकन भरा.

संजय गुप्ता का कहना है कि जो काम उन्होंने पश्चिमी दिल्ली के लिए किया वो न तो कांग्रेस और न ही पिछले पांच सालों से भाजपा के सांसद ने किया है. ऐसे में उन्हें चुनाव लड़ना जरूरी था. विकासपुरी के रहने वाले संजय गुप्ता एक सोशल वर्कर हैं.

पश्चिमी दिल्ली से शिवसेना प्रत्याशी संजय गुप्ता ने अपना नामांकन भरा

बता दें कि इस लोकसभा सीट से भाजपा से प्रवेश वर्मा, कांग्रेस से महाबल मिश्रा और आम आदमी पार्टी से बलवीर जाखड़ अपना नामांकन कर चुके हैं. शिवसेना के प्रत्याशी संजय गुप्ता ने चंद लोगों के साथ साधारण रूप से राजा गार्डन के डीएम ऑफिस पहुंचकर नामांकन भरा. संजय ने कहा कि वो देश में असुर शक्तियों को खत्म करेंगे और देश का विभाजन करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.

Last Updated : Apr 23, 2019, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details