नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के एक जुवेनाइल होम में दो नाबालिग बच्चों के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं, आरोपियों को गिरफ्तार कर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जुवेनाइल होम में इस घटना से सनसनी फैल गई है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
जुवेनाइल होम में नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न, दिल्ली पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी - सेक्सुअल हैरेसमेंट की घटना
Delhi Crime: दिल्ली के जुवेनाइल होम में दो लड़कों के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट की घटना सामने आई है. पुलिस आरोपियों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया है. दोनों बच्चे की उम्र 15 और 17 साल बताई जा रही है.
Published : Nov 21, 2023, 5:26 PM IST
जानकारी के अनुसार, दोनों नाबालिग लड़के की उम्र 15 और 17 साल है. दोनों में से पहले एक नाबालिग ने जुवेनाइल होम के स्टाफ को बताया कि चार लड़कों के एक ग्रुप ने उसके साथ यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया है. किसी को बताने की स्थिति में जान से मारने की धमकी भी दी है. वहीं, दूसरे लड़के ने भी वहां के स्टाफ को बताया कि उन्हीं चार लड़कों ने उसके साथ भी गंदी हरकत की है. दोनों ही घटना की जानकारी जुवेनाइल होम द्वारा पुलिस को दिया गया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जुवेनाईल जस्टिस बोर्ड के सामने सभी चारों लड़कों को पेश किया.
- ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा में युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी डिलीवरी बॉय गिरफ्त से भागा, मुठभेड़ में घायल
बता दें, पिछले कुछ समय में नाबालिकों द्वारा किए जा रहे आपराधिक वारदात की घटनाओं में तेजी आई है. ऐसे ही एक घटना असम से सामने आया, जिसमें नाबालिग द्वारा सोने की तस्करी का मामला सामने आया. इस घटना में नाबालिग के पास से लाखों के गोल्ड बरामद किए गए. अब देश की राजधानी में जुवेनाईल होम के अंदर इस तरह की घटना पुलिस, प्रशासन और सरकार के लिए चिंताएं बढ़ा रही है.