नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम ने 6 महीने पहले लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान दीपक उर्फ मोटा के रूप में हुई है. जो दिल्ली के बदरपुर का रहने वाला है और कई मामलों में वांटेड भी है.
लूट का मास्टरमाइंड अरेस्ट डीसीपी दीपक पुरोहित के मुताबिक 6 महीने पहले एक व्यापारी से दिन-दहाड़े बंदूक की नोक पर 1 लाख 75 हजार की लूट का मामला सामने आया था. जिसमें हथियार बन्द बदमाशों ने दूध के डिस्ट्रीब्यूटर से लूटपाट की थी.
राजौरी गार्डन एसीपी राम सिंह की देखरेख में राजौरी गार्डन एसएचओ अनिल कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर राजेंद्र ढाका, एएसआई विनती प्रसाद, हेड कांस्टेबल पंकज और कांस्टेबल महेंद्र की पुलिस टीम ने मामले की जांच की. जिसमें पुलिस टीम ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी दीपक के बदरपुर में होने का पता लगाया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर दीपक को गिरफ्तार कर लिया.
रुपये छुट्टे कराने के बहाने की दुकान में रेकी
पुलिस की दीपक से की गई पूछताछ में पता चला कि वो 500 के छुट्टे लेने के बहाने पीड़ित की दुकान पर गया. जहां पर उसने देखा कि पीड़ित के दुकान में काफी कैश पड़ा है. जिस पर उसने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को 20 मई को दुकान से घर जाते समय लूटने का प्लान बनाया. लेकिन किसी तरह पीड़ित उनके हाथ से निकल गया. इसके बाद उन्होंने पीड़ित के घर के बाहर हथियार की नोक पर रुपये का बैग लूट कर फरार हो गए.
बाकी आरोपियों की तालाश
पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल एक चाकू भी बरामद किया है. साथ ही मामले की छानबीन कर बाकी के आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.
फेसबुक पर कॉलिंग कर बनाते थे प्लान
पूछताछ में पुलिस टीम को चौकाने वाली जानकारी सामने आई. जिसमे ये पता चला कि ये लोग फेसबुक से कॉलिंग करके प्लान बनाते हैं और उसी से सम्पर्क में रहते हैं. दीपक उर्फ मोटा ने जेल में लूट की प्लानिंग बनाई थी, मोटा पैसा कमाने के लिए.