दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चेक बाउंस मामले में पंजाबी पॉप सिंगर को 1 साल की सजा

दिल्ली के द्वारका कोर्ट ने मशहूर पंजाबी पॉप सिंगर भूपेंद्र सिंह चावला और उनके बेटे सनम चावला को दोसी पा कर 1 साल और 6 महिने की सजा सुनाई है. साथ ही बाउंस हुए चेक के दुगने राशि का भुगतान करने का आदेश दिया है.

सिंगर को 1 साल की सजा

By

Published : Mar 27, 2019, 2:39 PM IST

नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के द्वारका कोर्ट ने चेक बाउंस के एक केस के मामले में मशहूर पंजाबी पॉप सिंगर भूपेंद्र सिंह चावला और उनके बेटे सनम चावला को दोसी करार दिया है. भूपेंद्र सिंह चावला उर्फ भुप्पी को 1 साल की सजा जबकि उनके बेटे सनम चावला को 6 महीने की सजा सुनाई है. साथ ही बाउंस हुए चेक के दुगने राशि का भुगतान करने का आदेश दिया है.

जानें क्या था मामला
भुप्पी को 1 साल जब कि उसके बेटे सनम को 6 महीने की सजा सुनाई गई है. पीड़ित पक्ष अविनाश सिंह और उनके वकील गौरव गोगना के मुताबिक पंजाबी पॉप सिंगर और उनके बेटे ने पीड़ित से लगभग 6 साल पहले 2014 में लगभग 6 लाख रुपये लिए थे.

चेक बाउंस मामले में कोर्ट से मिली सजा

पैसे वापस देने के एवज में पिता और पुत्र ने पीड़ित को 3, 3 लाख रुपये का चेक दिया लेकिन वह चेक बाउंस हो गया ऐसे में पीड़ित ने सिंगर भुप्पी और उसके बेटे से कई बार सम्पर्क साधा लेकिन जब उन्होंने पैसे नही दिए तो मामला कोर्ट तक जा पहुंचा. पिछले 6 सालों से मामला कोर्ट में विचारधीन था लेकिन मंगलवार को द्वारका कोर्ट के द्वारा केस का फैसला सुनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details