नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों पीने के पानी को लेकर हलचल तेज हो गई है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से पानी की गुणवत्ता की जांच की गई तो पाया कि दिल्ली का पानी पीने लायक नहीं है.
गंदे पानी की सप्लाई से परेशान लोग, मुख्यमंत्री को लिखा शिकायती पत्र - गंदे पानी की सप्लाई से परेशान लोग
दिल्ली के रोहिणी इलाके में RWA पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को साफ पानी की सप्लाई देने के लिए पत्र लिखा है. लोगों का कहना है कि सरकार चाहे पानी का पैसा बढ़ा दे पर लोगों को पीने का स्वच्छ पानी की सप्लाई की जाए.
मुख्यमंत्री को लिखा शिकायती पत्र
जिसके बाद से ही दिल्ली के लोगों मे जल बोर्ड की सप्लाई को लेकर डर बना हुआ है. कई जगाहों पर तो RWA के लोगों ने पीने के पानी की समस्या के निवारण के लिए मुख्यमंत्री को लिखित शिकायतें भी देना शुरू कर दिया है.
सरकार लोगों को स्वच्छ पानी कराए मुहैया
इसी कड़ी में रोहिणी सेक्टर 6 की RWA ने भी मुख्यमंत्री केजरीवाल को एक शिकायत पत्र लिखा कि सरकार पैसे ले ले, यहां तक कि दरों को भी बढ़ा दे. लेकिन पीने का स्वच्छ पानी लोगों को मुहैया कराए. जिससे दिल्ली वालों का स्वास्थ्य बेहतर रहे.