नई दिल्ली:तिहाड़ जेल में बंद कैदियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जानकारी के अनुसार अब तिहाड़ की जेलों में बंद कैदियों को विचाराधीन अवधि के दौरान उनके अच्छे आचरण के आधार पर छूट दी जाएगी. वर्तमान में यह केवल दोषी ठहराए गए कैदियों को मिलती रही है. तिहाड़ जेल के पीआरओ अरविंद कुमार के अनुसार जेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहली बार ये फैसला लिया है.
अधिकारियों का कहना है कि नया नियम कैदियों के आचरण के आधार पर सजा में छूट देने पर विचार करने की अनुमति देगा. हालांकि, मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद ही उनकी सजा में छूट दी जाएगी. अधिकारियों के अनुसार यह दिल्ली की जेलों में सुधारात्मक प्रशासन की दिशा में बड़ा कदम है, जो कैदियों के सुधार और पुनर्वास की दिशा में उनके प्रयासों को मजबूत करेगा.
अंडरट्रायल कैदियों का अधिक:2021 के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों से पता चलता है कि कुल जेल आबादी के संबंध में विचाराधीन कैदियों का प्रतिशत लगभग 77% था. दिल्ली की जेलों में अंडरट्रायल कैदियों का प्रतिशत राष्ट्रीय प्रतिशत से भी अधिक है. वर्तमान में यह 90% से अधिक है. देश भर में ज्यादातर नियम दोषियों के लिए ही बनाए गए हैं. इस तथ्य के बावजूद 90% से अधिक आबादी विचाराधीन कैदियों की है. अंडरट्रायल कैदियों के लिए अच्छा आचरण बनाए रखने के लिए शायद कोई उचित कारण नहीं है. यही वजह था कि जेल मैनुअल में एक नया नियम जोड़ा गया.