नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली के सुभाष नगर में मल्टी लेवल पार्किंग के उद्घाटन को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बुधवार को आप पार्षद ने पार्किंग का उद्घाटन किया. जबकि इससे ठीक एक दिन पहले इलाके के बीजेपी नेता और एमसीडी का चुनाव लड़ चुके गगन साहनी ने इसका उद्घाटन किया था. अब आम आदमी पार्टी के पार्षद सहित अन्य नेताओं का साफ तौर पर कहना है कि बीजेपी जानबूझकर इस पार्किंग के उद्घाटन का नाटक कर रही है. जबकि, उनके पास उद्घाटन को लेकर कोई वजह नहीं है. ना ही वह जनप्रतिनिधि हैं और ना ही इस पार्किंग को शुरू करने में उन्होंने कोई भूमिका निभाई है.
वहीं, स्थानीय पार्षद मंजू सेतिया का कहना है कि इस पार्किंग को बीजेपी ने एमसीडी चुनाव में फायदा लेने के लिए चुनाव से पहले एलजी से आनन-फानन में उद्घाटन करवा दिया, जबकि उस वक्त पार्किंग का पूरा काम नहीं हो पाया था. उसके लिए तब के पार्षद और उनके पति सुरेंद्र सेतिया ने खूब मेहनत की और बजट लाकर यहां काम करवाया. अब जाकर यह पार्किंग पूरी तरह से तैयार हुआ है.
वहीं, सुरेंद्र सेतिया का कहना है कि बीजेपी वालों को जब यह पता लग गया कि अगले कुछ दिनों में इस पार्किंग का उद्घाटन करने वाले हैं, तो उन्होंने जानबूझकर श्रेय लेने के लिए एक दिन पहले आकर उद्घाटन कर दिया, जबकि विधिवत रूप से उद्घाटन तो बुधवार को हुआ है.