वेस्ट दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के तिलक नगर थाने की पुलिस टीम ने इलाके से शातिर बैटरी चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की बैट्री के साथ पानी का मोटर भी बरामद हुआ है.
ड्रग्स के लिए करता था चोरी
बैटरी चोर ख्याला का रहने वाला है. नशे की लत के कारण ये गाड़ियों की बैटरी और पानी की मोटर चोरी करता था. DCP मोनिका भारद्वाज ने बताया कि तिलक नगर SHO सत्यप्रकाश की निगरानी में, सहायक सब इंस्पेक्टर ब्रह्मानन्द और हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम की टीम ने इसे एक प्लान के तहत गिरफ्तार कर लिया.