नई दिल्ली: राजधानी में उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने एनपीआर कैमरा सर्विलेंस सिस्टम के माध्यम से एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया (Police arrested notorious vehicle thief) है. आरोपी पिछले दिनों कई वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था, जिसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से चोरी के 7 दोपहिया वाहन के साथ कुछ अन्य वाहन भी बरामद किए हैं.
दरअसल, स्पेशल स्टाफ के हेड कॉन्टेबल संदीप को एक खुफिया जानकारी मिली कि इलाके में एक कुख्यात वाहन चोर आने वाला है. इसके बाद पुलिस जानकारी के आधार पर एक टीम का गठन किया और जिला पार्क सेक्टर 2 बवाना के पास वाहन चोर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. थोड़ी देर बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को नरेला बवाना रोड की तरफ से मोटरसाइकिल पर आते हुए देखा. जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, वह भागने लगा. इसपर पुलिस ने भी उसका आरोपी का पीछा कर उसे धर दबोचा.