नई दिल्ली:पंजाबी बाग में हुई बॉडी बिल्डर की हत्या के मामले में आरोपी को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी इकराम उर्फ आरिफ, सलीम नहीं बल्कि गाड़ी में बैठे उसके भाई रईस को गोली मारना चाहता था, लेकिन इस वारदात में सलीम मारा गया.
बॉडी बिल्डर की हत्यारा गिरफ्तार आरोपी इकराम पहले भी हत्या, जबरन उगाही, लूट, आर्म्स एक्ट आदि की 35 वारदातों में शामिल रहा है.
गाड़ी रोककर बॉडी बिल्डर की हत्या
स्पेशल सेल के डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार बीते 18 जुलाई को मादीपुर इलाके में एक कार सवार बॉडी बिल्डर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक सलीम अपने पिता की मीट कारोबार में मदद करता था. जिसके बाद पंजाबी बाग थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीम भी छानबीन में लगी.
गिरफ्तार हुआ हत्या का आरोपी
हाल ही में स्पेशल सेल को सूचना मिली कि इस हत्या के पीछे सुल्तानपुरी का रहने वाला आरिफ उर्फ इकराम शामिल है. जानकारी पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की. पुलिस को पता चला कि गवाह को धमकाने, जबरन उगाही और आर्म्स एक्ट के मामले में भी वह वांछित है. राविवार को एक गुप्त सूचना पर स्पेशल सेल की टीम ने इकराम को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी पंजाबी बाग पुलिस को दे दी गई है.
सलीम नहीं था उसका निशाना
आरोपी इकराम ने पुलिस को बताया कि नांगलोई के रहने वाले रईस से उसका विवाद चल रहा था. उसने अपने साथियों को लेकर रईस की हत्या के लिए साजिश रची थी. वारदात वाली रात उसने कार में सवार रईस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, लेकिन वह बच गया. वहीं कार में बैठा हुआ उसका भाई सलीम गोली लगने से मारा गया. पुलिस उसके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.