दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Theft Case: इन्वर्टर की बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस की गिरफ्त में 2 शातिर चोर - इन्वर्टर की बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़

दिल्ली में वेस्ट जिले के मायापुरी थाना पुलिस ने इन्वर्टर की बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

इन्वर्टर की बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़
इन्वर्टर की बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Feb 21, 2023, 10:04 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 10:58 AM IST

इन्वर्टर की बैटरी चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नई दिल्ली:वेस्ट जिला पुलिस के मायापुरी थाना पुलिस ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक ही रात में एक दफ्तर से इन्वर्टर की कई बैटरियां चुराई हैं. हालांकि पुलिस ने दो दिन बाद ही मामले का खुलासा करते हुए इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.

शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे:दिल्ली पुलिस की टीम ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जो खास तौर पर घरों से इन्वर्टर की बैटरी चुराया करते थे. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 38 इन्वर्टर की बैटरी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक मायापुरी थाने में 18 फरवरी को एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें नांगल राया के डीडीए कंपलेक्स स्थित एक दफ्तर से इनवर्टर की बैटरी चोरी होने की सूचना मिली.

इस शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर मायापुरी थाने के एसएचओ के निर्देशन में एक टीम का गठन किया, जिसमें हेड कांस्टेबल गुमान, हेड कांस्टेबल महेश और कांस्टेबल मनीष को शामिल किया गया. चोरों को पकड़ने के लिए टेक्निकल सर्विलांस की मदद के साथ-साथ लोकल इनफॉर्मर की भी मदद ली गई. जांच के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी और 2 चोर उसके हत्थे आ गए, जिनकी पहचान अर्जुन और सचिन के रूप में हुई. यह दोनों नांगल राया इलाके के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया आरोपी सचिन पर जहां पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं अर्जुन पर चार मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:नोएडा में ठगी के तीन मामले आए सामने, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू

पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने यह बात भी कबूल कर ली कि वह 17 और 18 फरवरी की रात बिल्डिंग में चुपके से घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. छानबीन के दौरान ये बात भी पता चली कि यह दोनों मायापुरी थाने के बीसी है, फिलहाल पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार

Last Updated : Feb 21, 2023, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details