दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईद के दिन लोगों ने घरों पर अदा की नमाज, ईदगाह-मस्जिदों में पसरा सन्नाटा - लोगों ने घरों में पढ़ी नमाज

रमजान का पाक महीना खत्म हो गया है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रविवार को 30 रोजे पूरे किए. लेकिन इस बार ईद की रौनक कोरोना लॉकडाउन के चलते सूनी रह गई. यहां तक की हर बार ईद पर लोगों से गुलजार रहने वाली मस्जिदों और ईदगाह में सन्नाटा पसरा रहा.

people prayed at home on eid mubarak
ईदगाह-मस्जिदों में पसरा सन्नाटा

By

Published : May 25, 2020, 5:24 PM IST

Updated : May 25, 2020, 8:27 PM IST

नई दिल्ली:आखिरकार 30 दिन के रोजे के बाद ईद मुबारक का दिन आ गया. लेकिन इस बार काेरोना वायरस के संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन के चलते रौनक नजर नहीं आ रही है. ईदगाह और मस्जिदों में सन्नाटा पसरा रहा. लोगों ने घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शुकराने की नमाज पढ़ देश के अमन और तरक्की की दुआ करने के साथ काेरोना के खत्म होने की मिन्नतें कीं. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली के उत्तम नगर के ईदगाह, विकास नगर की मक्की मस्जिद और कादिर जिलानी मस्जिद पर भी देखने को मिला.

ईदगाह-मस्जिदों में पसरा सन्नाटा

सुनसान पड़े मस्जिद और ईदगाह

आज ईद है लेकिन कोरोना संकट के कारण मस्जिदों और ईदगाहों पर सन्नाटा पसरा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकारी आदेश पर काफी कुछ खोल दिया गया लेकिन धार्मिक स्थल अभी भी बंद है. इस वजह से लोग घरों में ही इबादत कर रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन ने भी लोगों को मस्जिदों में नहीं आने की अपील की थी.

दूर से दी ईद की मुबारकबाद

इस बार लोगों ने गले मिलने की बजाए दूर से ही एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. लोग इस बार दोस्तों और रिश्तेदारों के घर ईद की सेवईयां भी खाने नहीं निकले. लॉकडाउन की वजह से इस बार ईदगाह पर मौलवी और उनके चार सहयोगियों ने ही सुबह आठ बजे मुकर्रर समय पर ईद की नमाज अदा की.

Last Updated : May 25, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details