नई दिल्ली:राजधानी केनंगल राया इलाके में सालों से बनी कूड़े की समस्या से अब लोगों को निजात मिलने (Nangal Raya area will get rid of garbage problem) वाली है. अब यहां कॉम्पैक्टर वाला कूड़ाघर बनने जा रहा है जिससे स्थानीय लोग बेहद खुश हैं. यहां नांगल राया खजान बस्ती के मायापुरी इलाके में पिछले डेढ़ दशक से लोग कॉलोनी के बीचो-बीच बने कूड़ाघर से लोग परेशान थे. इसकी वजह यह थी की कूड़ाघर के बाहर सड़कों तक कूड़ा फैला रहता था जिससे कई बार यहां जाम की स्थिति बन जाती थी. वेस्ट जोन के डीसी के दौरे के बाद अब यहां पुराने कूड़ेघर की जगह नए कॉम्पैक्टर वाले कूड़ाघर बनाने का आदेश दिया गया है.
दरअसल इलाके में लगे कूड़े के अंबार के कारण क्षेत्र के लोगों को बदबू की परेशानी झेलनी पड़ती थी. इसे स्थानीय संस्था, सामाजिक समाधान मिशन ने भी जोर शोर से उठाया था और एमसीडी को एक बार नहीं बल्कि कई बार लिखित शिकायत भी दी. साथ ही एमसीडी के उच्च अधिकारियों भी इस समस्या से रूबरू कराया गया था लेकिन यह समस्या दूर नहीं हुई. इसके बाद ईटीवी भारत ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद वेस्ट जोन के डीसी ने यहां का दौरा किया और स्थानीय आरडब्ल्यूए मार्केट एसोसिएशन सामाजिक समाधान मिशन के लोगों से इस बारे में चर्चा की जिसके बाद अब जाकर सफलता मिली है.