दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पानी की समस्या जूझ रहे हैं मादीपुर की कॉलोनी के लोग - AAP MLA Girish Soni

मादीपुर विधानसभा इलाके के आर-ब्लॉक सेवा बस्ती में रहने वाले सैकड़ों लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्हें चिंता सता रही कि सर्दी तो जैसे तैसे निकल गई लेकिन गर्मी में उनका क्या होगा

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 2, 2023, 3:55 PM IST

पानी की समस्या जूझ रहे हैं मादीपुर की कॉलोनी के लोग

नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार जहां एक तरफ पानी की बेहतर सुविधा और हर घर पानी पहुंचाने के लगातार दावे कर रही है, वहीं मादीपुर विधानसभा इलाके के आर ब्लॉक सेवा बस्ती के लोग एक साल से अधिक समय से पानी की परेशानी झेल रहे हैं. तीन दशक से अधिक पुरानी इस कॉलोनी में आम आदमी पार्टी के आठ साल के कार्यकाल के दौरान पानी की पाइप लाइन तक नहीं डाली गई है. पहले यहां के लोग पास के दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर से या फिर टैंकर से पीने के लिए पानी भरकर लाते थे लेकिन यहां के लोगों के अनुसार साल भर से ना तो इन्हें टैंकर से पानी मिल रहा है और ना ही दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर से.

ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने एक स्नैचर सहित पांच रिसीवर को दबोचा, 51 मोबाइल और लैपटॉप बरामद

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जल बोर्ड के दफ्तर वालों ने यह कह कर पानी देने से मना कर दिया कि ऐसा क्षेत्रीय आप विधायक गिरीश सोनी का आदेश है. लोग साल भर से ये लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. कभी किसी के घर से पीने के लिए पानी मांग कर काम चलाते हैं तो कभी मंदिर या गुरुद्वारे से पीने का पानी लेकर आते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री हर घर पानी पहुंचाने और फ्री पानी देने की बात कहते नहीं थकते, लेकिन इस इलाके की हकीकत कुछ और ही है. यहां उनके विधायक ने ही हमारा पानी बंद करवा दिया है. लोगों के अनुसार मुख्यमंत्री कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं. एक बार यहां आएं और हकीकत खुद देख लें.

हैरानी की बात है कि यहां 500 से अधिक झुग्गियां है. इनके वोटों की मदद से ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पिछले 8 साल से सत्ता में बैठी हुई है. बावजूद इसके इन कॉलोनी में रहने वाले लोगों को पानी उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: अपहरण-हत्या मामले में वांछित अपराधी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, 13 साल से चल रहा था फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details