नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. सभी पार्टी के नेता अपने-अपने काम को गिनानें में लगे हैं. वहीं पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके के लोगों ने विकास को लेकर स्थानीय विधायक पर जमकर आरोप लगाए.
सड़क और नालियों से परेशान विकासपुरी के लोग, विधायक पर लगाए आरोप
दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा के लोगों ने इलाके में विकास न होने के कारण स्थानीय विधायक पर जमकर आरोप लगाए. लोगों ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा सुविधा देने के नाम पर पानी की लाइनें और शिविरों की वजह से सड़कों को खोद दिया गया है.
लोगों ने सरकार पर लगाए आरोप
लोगों का आरोप है कि पिछले 5 सालों में इलाके में जनता को सड़क और नालियों की बदहाली से निजात नहीं मिली है. वहीं दिल्ली सरकार द्वारा सुविधा देने के नाम पर पानी की लाइनें और शिविरों की वजह से सड़कों को खोद दिया गया है. जिससे पिछले कई सालों से इलाके के लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सड़कों पर हो रही है जलभराव की समस्या
वहीं नालियों की निकासी ना होने की वजह से जलभराव की समस्या से भी इलाके के लोग जूझ रहे हैं. जहां इलाके में खाली पड़े प्लॉट गंदगी के ढेर और लोगों की समस्या का कारण बन चुके हैं. वहीं इलाके में सीसीटीवी जैसी सुविधाएं भी महज 30% तक ही पूरी हो पाई है. महिलाओं की सुरक्षा भी राम भरोसे चल रही है.