दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पब्लिक पूछती है: विकास कार्यों के नाम पर छाई बदहाली, लोग परेशान

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा इलाके के कुंवर सिंह नगर में लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं. यहां विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ बदहाली का ही आलम है.

People got only misery in the name of development work
नारकीय जीवन जीने को मजबूर

By

Published : Dec 6, 2019, 8:14 PM IST

नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के विकास पुरी विधानसभा इलाके के कुंवर सिंह नगर में विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ बदहाली का ही आलम है. यहां सड़कें उखड़ी हुई हैं और नालिया ब्लॉक हैं. गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. इलाके के लोगों का कहना है कि वो नारकीय जीवन जी रहे हैं.

गंदगी से लोग परेशान

विकास कार्यों के नाम पर बदहाली
स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक के द्वारा विकास कार्यों के नाम पर इलाके को खोद दिया गया है. जिससे यहां रहने वालों परेशान हैं.
दरअसल, कुंवर सिंह नगर में सीवर और पाइप लाइनों को डालने के नाम पर इलाके की सड़कों को खोद दिया गया. जिससे सड़कें गाड़ियों और दुपहिया वाहन सवार लोगों को दुर्घटनाओं के लिए न्योता दे रही हैं.

'पैदल चलना भी मुश्किल'
आलम ये है कि स्कूल के बच्चों की गाड़ियां तक इलाके में नहीं आ रही. ऐसे में लोग अपने बच्चों को पैदल मेन रोड पर छोड़ने व लेने जाते हैं. वहीं, सड़कों की खुदाई से नालियां टूट चुकी हैं और नालियों में मलबा भरने से गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है. जिस कारण यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

लोगों का आरोप है कि जो कांग्रेस के समय में भागीदारी के आरडब्लूए के बोर्ड लगाए गए थे. वो भी इलाके के विधायक ने हटवा दिए और हर जगह अपने धन्यवाद के बोर्ड लगवाए हैं. ऐसे में इलाके की बदहाली को लेकर कई बार शिकायत भी की गई है. लेकिन विकास कार्यों के नाम पर आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details