नई दिल्ली:भाजपा की शिकायत पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 20 अप्रैल यानी शनिवार को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आयोजित होने वाले मेगा पीटीएम यानी पैरेंट टीचर मीटिंग को रद्द कर दिया है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है.
दरअसल लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू है. इस बीच आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में 20 अप्रैल को मेगा पीटीएम का आयोजन किया था. जिसमें अभिभावकों को बुलाया गया था.
भाजपा ने की शिकायत
भाजपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी कि अभी आचार संहिता लागू है और पीटीएम के बहाने आम आदमी पार्टी अभिभावकों को वोट देने की अपील कर सकती है. सरकारी आदेश की आड़ में ये आचार संहिता का सीधे-सीधे उल्लंघन होगा. कहने को तो मेगा पीटीएम छात्रों के हित में लिया गया फैसला था, लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भरी पूरी टीम स्कूल में बच्चों के माता-पिता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं.
मीटिंग के लिए जारी सर्कुलर 'भाजपा को वोट ना देने की साजिश'
भाजपा का आरोप है कि पीटीएम के लिए अरविंद केजरीवाल पहले भी फर्जी फोन कॉल करके अभिभावकों को बुलाकर बच्चों की शिक्षा के नाम पर भाजपा को वोट ना देने की साजिश रच चुके हैं. भाजपा की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने जब शिक्षा निदेशालय से मेगा पीटीएम के संबंध में जानकारी मांगी. शुक्रवार को फिर इसे रद्द करने का निर्देश दिया.
शुक्रवार शाम को शिक्षा निदेशालय ने शनिवार को आयोजित होने वाले मेगा पीटीएम को रद्द करने के लिए सर्कुलर जारी कर दिया. इस तरह सरकारी स्कूलों में आयोजित होने वाला पीटीएम रद्द हो गया है.