नई दिल्ली:दिल्ली (Delhi) में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद लॉकडाउन (Lockdown) में छूट देने के मुख्यमंत्री (Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के निर्णय का व्यापारी वर्ग ने स्वागत किया है. लेकिन ऑड-ईवन (Odd-Even) का निर्णय अव्यवहारिक है.
ये भी पढ़ें-Unlock Delhi ऑड-इवेन बेसिस पर खुलेंगे बाज़ार, 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो
फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कहा दिल्ली के अधिकतर व्यापारी (Traders ) ऑड-ईवन (Odd-Even) के नियम के विरोध में है. इस नियम को लागू करने से सिर्फ असमंजस की स्थिति पैदा होती है और अव्यवस्था फैलती है. पिछले वर्ष भी जब लॉकडाउन (Lockdown) खोलने की प्रक्रिया के दौरान ऑड-ईवन (Odd-Even) लागू किया गया था, तो वो पूर्णतया विफल रहा था.
हमारा सरकार से निवेदन है कि स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों तथा मार्केट एसोसिएशन (market association) को मिलाकर समन्वय समितियां बनाई जाएं. बाजारों में क्या प्रतिबंध लगाने हैं, ये निर्णय उन समितियों पर छोड़ दिया जाए, जिससे कि कोविड नियमों का बेहतर पालन हो सके और व्यापार का भी नुकसान ना हो.