दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NSG कमांडो ने चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान, सूखे तालाब से निकाला प्लास्टिक

एयरपोर्ट के पास मेहराम नगर में एनएसजी कमांडो ने स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही एनएसजी कैंप में भी प्लास्टिक को बैन किया गया है.

plastic free campaign
NSG कमांडो

By

Published : Dec 7, 2019, 2:04 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 3:23 PM IST

नई दिल्ली:स्वच्छता मिशन के तहत एयरपोर्ट के पास मेहराम नगर में एनएसजी कमांडो ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत एनएसजी कमांडो की टीम ने मेहराम नगर के सूखे तालाब से प्लास्टिक उठाकर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की मुहिम शुरू की है.

सूखे तालाब से निकाला प्लास्टिक

ग्रुप कमांडर नरेश कुमार ने बताया-

हमारा उद्देश्य यहां की जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. जिससे वो अपने आस-पास सफाई रखे और प्लास्टिक इधर-उधर ना फेंके. पूरे भारत में चलने वाले इस पखवाड़े के तहत ही हम लोग यहां मेहराम में सफाई अभियान चला रहे हैं.

तालाब से निकाला प्लास्टिक

इस सफाई अभियान में आईजी प्रमोद श्रीपद परनिकर, डीआईजी के इमेनुअल और ग्रुप कमांडर वाईएन रॉय भी शामिल हुए. ग्रुप कमांडर नरेश कुमार ने बताया कि इस अभियान में मेहराम नगर और पालम के तालाब में जो प्लास्टिक भरा हुआ है हम उसकी सफाई करने में लगे हुए हैं और ये अभियान निरंतर चलेगा.

एनएसजी कैम्प में बैन है प्लास्टिक

ग्रुप कमांडर ने बताया कि एनएसजी कैंप में भी प्लास्टिक को बैन किया गया है. इस माध्यम से हम गांव वालों को संदेश देना चाहते हैं कि प्लास्टिक का उपयोग ना करें ताकि इससे पर्यावरण सुरक्षित रहे और लोगों का स्वास्थ्य भी बना रहे.

Last Updated : Dec 7, 2019, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details