नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक तरफ लोगों को मुफ्त पानी देने की बात करते हैं, तो दूसरी तरफ दिल्ली के कुछ इलाके उनके दावों को गलत साबित करते नजर आते हैं. दरअसल यहां के मटियाला गांव के लोगों को पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है. इसके लिए लोग मटियाला विधानसभा के विधायक गुलाब सिंह से भी मिले, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही दिया गया. लोगों ने बताया कि यह समस्या करीब एक महीने से बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से पानी की सप्लाई न होने के कारण पानी बाजार से खरीदकर पीना पड़ रहा है. वहीं कई लोग एक किलोमीटर दूर से पानी की पाइप लाइन जोड़कर अपने घर तक मंगवा रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार मुफ्त पानी देने की बात तो करती है, लेकिन पानी का बिल हजारों में आ रहा है और बावजूद इसके पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है. अब मटियाला आप विधायक गुलाब सिंह यादव से उनकी मांग है कि जल्द से जल्द पानी की समस्या दूर की जाए.