दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'जल्द ही खेलकूद सेल की शुरुआत करेगा नेशनल अकाली दल' - प्रीति कौर

प्रीत स्नेह फाउंडेशन की फाउंडर व नेशनल अकाली दल की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने पौधारोपण किया.

National Akali Dal will start sports cell
नेशनल अकाली दल

By

Published : Aug 23, 2020, 9:36 PM IST

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन में प्रीत स्नेह फाउंडेशन की फाउंडर और नेशनल अकाली दल महिला विंग की प्रदेश सचिव प्रीति कौर की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, राष्ट्रीय महासचिव बिंदिया मल्होत्रा, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मरवाह सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

खेलकूद सेल की शुरुआत करेगा नेशनल अकाली दल

इस अवसर पर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने नेशलन अकाली दल खेलकूद सेल जल्द शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने बताया यह सेल बच्चों को पार्कों में अलग-अलग खेलकूद की गतिविधियां करने में सहायक होगा. परमजीत सिंह पम्मा वा बिंदिया मल्होत्रा ने कहा कि समय-समय पर प्रतियोगिताएं भी करवाएंगे, जिससे बच्चों का हौसला बुलंद हो.

इस अवसर पर भावना धवन और रश्मीत कौर बिंद्रा ने कहा कि बच्चों को ऑनलाइन गेमों से दूर रखने के लिए मिशन चलाया जा रहा है. वहीं कार्यक्रम के दौरान परमजीत सिंह पम्मा ने पौधारोपण भी किया. कार्यक्रम में मनजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह बिंद्रा, हशरीत कौर, गीता, रामप्यारी, बलविंदर कौर, ललिता मक्कड़, सुहानी शेख, निशू, परमजीत कौर संधू, संगीता, दविंद्र कुमार, अमृता सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details