दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जंतर-मंतर: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ नेशनल अकाली दल का मार्च - नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा

रविवार को पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को लेकर नेशनल अकाली दल ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कार्रवाई करने की मांग की है. नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में जंतर-मंतर पर मार्च निकाला गया.

national akali dal march against violence on minorities in pakistan in jantar mantar in delhi
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ अकाली दल का मार्च

By

Published : Feb 23, 2020, 10:57 PM IST

नई दिल्ली:पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर नेशनल अकाली दल ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कार्रवाई करने की मांग की. पाकिस्तान में रह गए हिंदू, सिख, ईसाई, अहमदिया अल्पसंख्यकों के विरोध हिंसा, नाबालिग अल्पसंख्यक कन्याओं के अपहरण, बलात्कार, धर्मांतरण और जबरन विवाह और अल्पसंख्यकों के धर्म स्थानों पर हमले लगातार जारी हैं.

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ अकाली दल का मार्च

डोनाल्ड ट्रंप से कार्रवाई की मांग

इसको लेकर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा भारत यात्रा पर आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर मार्च निकाला.

'पाकिस्तान की सरकार की शह पर हो रहा सब कुछ'

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा हिंदू और सिख लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. मगर दुख की बात यह है कि इनमें से किसी भी घटना पर सरकार, प्रशासन या पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे लगता है कि पाकिस्तान की सरकार की शह पर ही यह सब कुछ हो रहा है.

'अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पाकिस्तान में डरे हुए है'

पम्मा ने कहा पाकिस्तान अल्पसंख्यक विरोधी सरकार है. अमेरिका पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. इस अवसर पर महासचिव सतपाल सिंह मंगा ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा आंतकवाद को बढ़ावा देता है और वहां पर अल्पसंख्यक के ऊपर हमले करा रहा है. वहां पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग डरे सहमे हुए हैं.

'एक तरफ करतारपुर साहिब तो दूसरी ओर सिख बच्चियों के ऊपर अत्याचार'

इस अवसर पर दल के महासचिव बिंदिया मल्होत्रा और महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा ने कहा पाकिस्तान में अल्पसंख्यक बच्चियों के ऊपर जिस प्रकार अत्याचार हो रहा है, यह बर्दाश्त करने के लायक नहीं है. दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह अष्ट, जसविंदर सिंह सभरवाल, परविंदर सिंह सभरवाल ने कहा कि एक तरफ तो पाकिस्तान करतारपुर साहिब के रास्ता खोल के सबका मन जीतने की बात करता हैं और दूसरी तरफ वहीं पर सिख बच्चों के ऊपर अत्याचार करता है.

डोनाल्ड ट्रंप को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने का सौपा ज्ञापन

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में अमेरिका दूतावास में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने का ज्ञापन भी सौंपा गया. इस अवसर पर मनजीत सिंह ,आईपीएस बेदी, सुरेंद्र सिंह बिंद्रा, परमजीत कौर संधू,जसबीर सिंह, गुरपाल सिंह, मोबिन भाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details