नई दिल्ली:स्कूल फीस को लेकर आए दिन स्कूल प्रबंधन लगातार अभिभावकों के आगे दबाव बना रहा है. फीस भरने को लेकर उनके सामने कई परेशानियां खड़ी हो गई है. अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद कामकाज ठप पड़े हैं और दूसरी ओर घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है. इसी मुद्दे पर नेशनल अकाली दल ने एक इंडोर सांकेतिक प्रोटेस्ट किया.
नेशनल अकाली दल ने रखी स्कूल से फीस में छूट की मांग स्कूल प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी
इसको लेकर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि अगर सरकार अभिभावकों की मांग नहीं मानेगी तो दल की महिला विंग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. इस सांकेतिक प्रोटेस्ट में दल की राष्ट्रीय महासचिव व महिला विंग की प्रभारी बिंदिया मल्होत्रा, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा, सचिव गुरसिमरन कौर उपस्थित थी. इन लोगों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
3 महीने की फीस करें माफ
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि लगातार स्कूल की ओर से बच्चों व उनके परिवार पर फीस जमा कराने के लिए दबाव डाला जा रहा है और सरकार मूकदर्शक बनकर सब चुपचाप देख रही है. क्योंकि यह सब स्कूल बड़े-बड़े लोगों के हैं, इसलिए सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है. लेकिन नेशनल अकाली दल चुप नहीं बैठेगा और इस मसले को लेकर स्कूल और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा. इनकी मांग है कि लॉकडाउन के समय की 3 महीने की फीस स्कूल प्रबंधक माफ करें. साथ ही आगे जब तक स्कूल नहीं खुलते और ऑनलाइन क्लासेस चल रही है, तब तक पचास परसेंट फीस छूट दें.