दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नेशनल अकाली दल ने किया सांकेतिक प्रदर्शन, सरकार से स्कूल फीस में छूट की मांग - delhi school fees protest

लॉकडाउन के कारण पहले ही कई लोगों का कामकाज ठप पड़ चुका है. ऐसे में स्कूल प्रबंधक अभिभावकों पर फीस भरने का दबाव बना रहा है. इसी मामले को देखते हुए नेशनल अकाली दल ने एक सांकेतिक प्रोटेस्ट किया.

national akali dal do symbolic protest to fulfill demand of exempting school fees
नेशनल अकाली दल ने रखी स्कूल से फीस में छूट की मांग

By

Published : Jul 12, 2020, 10:33 PM IST

नई दिल्ली:स्कूल फीस को लेकर आए दिन स्कूल प्रबंधन लगातार अभिभावकों के आगे दबाव बना रहा है. फीस भरने को लेकर उनके सामने कई परेशानियां खड़ी हो गई है. अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद कामकाज ठप पड़े हैं और दूसरी ओर घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है. इसी मुद्दे पर नेशनल अकाली दल ने एक इंडोर सांकेतिक प्रोटेस्ट किया.

नेशनल अकाली दल ने रखी स्कूल से फीस में छूट की मांग

स्कूल प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी

इसको लेकर नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि अगर सरकार अभिभावकों की मांग नहीं मानेगी तो दल की महिला विंग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. इस सांकेतिक प्रोटेस्ट में दल की राष्ट्रीय महासचिव व महिला विंग की प्रभारी बिंदिया मल्होत्रा, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मीत कौर बिंद्रा, सचिव गुरसिमरन कौर उपस्थित थी. इन लोगों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

3 महीने की फीस करें माफ

परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि लगातार स्कूल की ओर से बच्चों व उनके परिवार पर फीस जमा कराने के लिए दबाव डाला जा रहा है और सरकार मूकदर्शक बनकर सब चुपचाप देख रही है. क्योंकि यह सब स्कूल बड़े-बड़े लोगों के हैं, इसलिए सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है. लेकिन नेशनल अकाली दल चुप नहीं बैठेगा और इस मसले को लेकर स्कूल और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा. इनकी मांग है कि लॉकडाउन के समय की 3 महीने की फीस स्कूल प्रबंधक माफ करें. साथ ही आगे जब तक स्कूल नहीं खुलते और ऑनलाइन क्लासेस चल रही है, तब तक पचास परसेंट फीस छूट दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details