नई दिल्ली:राजधानी में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर कई जगह शोभायात्रा निकाली गई. पिछली साल जहांगीरपुरी की घटना को देखते हुए इस बार शोभायात्रा को लेकर केंद्र ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की थी, जिसको देखते हुए शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. इसी क्रम में पुरानी दिल्ली के सदर बाजार के बाड़ा हिंदूराव में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकली गई. इस दौरान जब शोभायात्रा मुस्लिम बहुल इलाकों से निकली तो मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया और हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश भी दिया.
इस दौरान लोगों ने कहा कि सदर बाजार में त्योहार चाहे कोई भी हो, यहां के लोग उसे मिलकर मनाते हैं. हमारे बीच कोई भेद भाव नहीं है और हम सभी शांति से त्योहार मनाते हैं. लोगों ने यह भी कहा कि यहां से उन्होंने 1 नहीं बल्कि 3 शोभायात्राओं का स्वागत किया और पिछली बार की घटना का कोई असर यहां नहीं दिख रहा है.