नई दिल्ली:मुनिरका के सैकड़ों लोगों ने सीएए और एनआरसी के समर्थन में मार्च निकाला. इनका कहना है कि सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों में गलतफहमी पैदा की जा रही है, जिसके चलते लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं.
हाथों में तिरंगा लिए इन लोगों ने वंदे मातरम के नारे लगाए. मुनिरका के रहने वाले ये लोग आम निवासी हैं. इनका कहना था कि-
देश में जिस तरह से नागरिकता संशोधन कानून का विरोध हो रहा है, उसको लेकर हम दिखाना चाहते हैं कि देश के ज्यादातर लोग इस कानून के साथ खड़े हैं.
मुनिरका से होते हुए इनका मार्च जेएनयू के गेट तक पहुंचा. इस दौरान लोगों ने वंदे मातरम के नारे लगाए. उन्होंने कहा कि देश में कई लोग ऐसे हैं जो इस कानून को लेकर गलत अफवाह फैला रहे हैं. इससे देश में कानून को लेकर गलतफहमी हो रही है और लोग विरोध कर रहे हैं.
साफ है नागरिकता संशोधन कानून के बनने के बाद जिस तरह से जगह-जगह विरोध हो रहा है वही उसके पक्ष में हो रहे ऐसे मार्च यह दिखा रहे हैं कि भले ही प्रदर्शन सरकार के विरोध में हो रहा है वही काफी सारे लोग ऐसे भी हैं जो इस फैसले के साथ सरकार के साथ खड़े हैंं
Byte - अनिल शर्मा पूर्व विधायक (चेक कोट मे )
Byte-----हरी राम मिश्रा प्रोफेसर जे एन यु (सफ़ेद दाढ़ी मे )