नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर इलाके में साउथ एमसीडी बहुत जल्दी मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाने जा रही है. चूंकि इलाके में मौजूदा पार्किंग की सुविधा लोगों के लिए काफी नहीं है, जल्दी ही नई पर्किंग का काम शुरू हो सकता है.
साउथ एमसीडी कमिश्नर ने डिस्ट्रिक्ट सेंटर का दौरा किया रविवार को निगम आयुक्त ज्ञानेश भर्ती ने इलाके का दौरा किया और इसी दिशा में अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.
जनकपुरी डिस्ट्रीक्ट सेंटर में बढ़ रही है लोगों की भीड़
ज्ञानेश भारती ने यहां क्षेत्रीय निगम पार्षद नरेंद्र चावला, ईएनसी संजय जैन और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ जनकपुरी डिस्ट्रीक्ट सेंटर का दौरा कर साफ-सफाई का पर्किंग का जायज़ा लिया. मौके पर नरेंद्र चावला ने बताया कि डिस्ट्रीक्ट सेंटर जनकपुरी में आने वाले ग्राहकों और लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस स्थान पर बड़ी संख्या में कार्यालय और दुकाने स्थित हैं, जिस कारण पार्किंग की गंभीर समस्या बनी रहती है. यहां पार्किंग को बेहतर बनाने की जरूरत है.
भारती ने मौजूदा पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि शीघ्र ही डिस्ट्रीक्ट सेंटर के पास मल्टीलेवल पार्किंग जाए. उन्होंने कहा कि निगम अपने समूचे क्षेत्र में पार्किंग की समस्या के शीघ्र समाधान के लिए प्रयासरत है. बताया जा रहा है कि जनकपुरी में मल्टीलेवल कार पार्किंग का प्लान पहले से है. जल्दी ही इसे क्रियान्वित किया जाएगा.