नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में दोबारा मिली जीत के बाद पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा इलाके के अधूरे कामों को पूरा करने में जुट गए हैं. वर्मा ने अचानक इलाके का औचक निरिक्षण कर सभी विभागों के अधिकारियों को चौंका दिया है.
सांसद प्रवेश वर्मा के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में मची हड़कंप, निर्माण कार्य का लिया जायजा
दोबारा लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सांसद प्रवेश वर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को चौंका दिया है. उन्होंने इलाके के निर्माण कार्यों के जल्द पूरा करने के दिए निर्देश.
प्रवेश वर्मा ने उत्तम नगर टर्मिनल से टी कैंप कृष्णा कॉलोनी के बीच बनाई जा रही 100 फुट चौड़े रोड के निर्माण कार्य का जायजा लिया और जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए विभागों के अधिकारियों को आदेश भी दिया.
औचक निरिक्षण से अधिकारियों में हड़कंप
आपको बता दें कि प्रवेश वर्मा इस क्षेत्र से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं. सांसद के इस अचानक दौरे से सभी विभागों के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. एक ही इलाके से दो बार सांसद चुने जाने के बाद प्रवेश वर्मा पर अधिक जिम्मेदारियां हैं और वे अब क्षेत्र के अधूरे पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहते हैं.