नई दिल्ली:लॉकडाउन और कोरोना के कारण ठप हुए निर्माण कार्य अब तेजी से पूरे हो रहे हैं. ऐसा ही दिल्ली के मानसरोवर गार्डन में हुआ. मोती नगर विधानसभा से विधायक शिवचरण गोयल ने ट्यूबवेल का अद्घाटन किया. पिछले 20 साल से लोग यहां पर पानी के लिए परेशान थे. पहले मीठा पानी की लाइन डलवाई गई थी, लेकिन लोगों की मांग थी कि एक ट्यूबवेल और लगाए जाए.
मानसरोवर गार्डन: विधायक शिवचरण गोयल ने ट्यूबवेल का किया उद्घाटन - mansarovar garden in delhi
दिल्ली के मानसरोवर गार्डन में मोती नगर से विधायक शिवचरण गोयल ने ट्यूबवेल का उद्घाटन किया. इस दौरान क्षेत्र के लोग मौजूद रहे. सभी ने विधायक का धन्यवाद किया.
विधायक शिवचरण गोयल ने ट्यूबवेल का किया उद्घाटन
लोगों का मानना है कि इससे 400 परिवार को फायदा मिलेगा, लेकिन पिछले 68 साल से मोतीनगर में 30 ट्यूबल थे. आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तो ट्यूबवेल भी लाग गया. मोतीनगर विधानसभा के अंदर अब 80 ट्यूबवेल लगाए जा चुके हैं.
स्थानीय निवासी वीके महाजन ने बताया कि जब बोरिंग को सील किया जार हा था, तब से ही पानी की काफी दिक्कत थी. फिर लोगों ने विधायक को पानी की समस्या से अवगत कराया. विधायक ने कहा कि आप की समस्या जल्द खत्म हो जाएगी. वह आज पूरा हो गया.