दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नवजात ही दर्दनाक कहानी: गर्भ में पिता और पैदा होते ही मां छोड़ कर भाग गई - parents

पुलिस की जानकारी के मुताबिक 19 मार्च को एक महिला ने थाने में आकर बताया कि वो गर्भवती है और उसका पति उसे हरिनगर घंटाघर के नजदीक छोड़ कर चला गया है. इस दौरान महिला ने पुलिस से खुद को अस्पताल में दाखिल कराने के लिए भी आग्रह किया.

नवजात ही दर्दनाक कहानी: गर्भ में पिता और पैदा होते ही मां छोड़ कर भाग गई

By

Published : Mar 28, 2019, 5:07 PM IST

नई दिल्ली: जिले के हरी नगर थाना पुलिस को एक ऐसी महिला और पुरुष की तलाश है, जिसने माता-पिता के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. जब शिशु मां के गर्भ था, तब पिता ने मां को छोड़ दिया और जब शिशु इस दुनिया में आया, तब मां ने उसे लावारिस छोड़ कर भाग गई. अब शिशु द्वारका के एक चाइल्ड केयर होम में पल रहा है.

पुलिस थाने आकर सुनाई थी दास्तां
पुलिस की जानकारी के मुताबिक 19 मार्च को एक महिला ने थाने में आकर बताया कि वो गर्भवती है और उसका पति उसे हरिनगर घंटाघर के नजदीक छोड़ कर चला गया है. इस दौरान महिला ने पुलिस से खुद को अस्पताल में दाखिल कराने के लिए भी आग्रह किया.

पति का नहीं मिला कोई सुराग
इस दौरान पुलिस ने महिला की हालत को देखते और समझते हुए गर्भवती महिला को स्थानीय दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला ने एक शिशु को जन्म दिया और इसके बाद इस महिला द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर उसके पति की तलाश की गई, लेकिन उस शख्स का कहीं कुछ पता नहीं चला.

महिला भी अस्पताल से हुई गायब
3 दिन बाद जब पुलिस महिला से मिलने अस्पताल पहुंची तो अस्पताल प्रशासन ने कहा कि महिला और शिशु को कुछ दिनों तक भर्ती रहना होगा, लेकिन पुलिस के यहां से जाने के कुछ घंटे बाद ही अस्पताल से जानकारी मिली कि महिला बच्चे को लावारिस हालत में छोड़कर गायब हो गई है.

CCTV खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने महिला की काफी तलाश की लेकिन वो कहीं नहीं मिली. फिलहाल पुलिस अस्पताल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर महिला और उसके पति की पहचान में जुटी हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details