दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: दिवाली की रात बेखौफ बदमाशों का तांडव, दुकान का सामान उठाकर फेंकते नजर आए

दिवाली की रात दिल्ली में चाक चौबंद सुरक्षा के बीच जनकपुरी में असामाजिक तत्वों का बोलबाला रहा, बदमाशों ने एक दुकान के बाहर रखे सामानों को उठाकर फेंकते नजर आए. जिसकी तस्वीर कैमरे में कौद हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 13, 2023, 2:20 PM IST

दिवाली की रात बेखौफ बदमाशों का तांडव

नई दिल्ली:दिवाली की रात दिल्ली की सड़कों पर बदमाश बेखौफ दिखे. वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी थाना इलाके के असालतपुर गांव में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. जिसकी तस्वीर एक घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कौद हो गई. जिसमें कुछ लड़के दुकान के बाहर रखें सोफा, रेहडी और अन्य सामानों को उठाकर हवा में फेंकते नजर आए. मना करने पर जमकर पत्थरबाजी की.

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि चार से पांच लड़के रात के वक्त सुनसान सड़क पर घुम रहे हैं. तभी उनकी नजर दुकान के बाहर रखे सोफे पर पड़ती है. एक युवक सोफे को हाथ में उठाकर पहले गोल-गोल हवा में घूमता है और फिर जोर से जमीन पर पटक देता है. इसे देख एक शख्स उन्हे ऐसा करने से मना करता है. जिससे नाराज होकर सभी उसके घर पर पत्थरबाजी कर देते हैं. और शोर मचाने के साथ-साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए वहां से निकल जाते हैं.

इस घटना पर दुकान के मालिक गगनदीप का कहना है कि, "यह कोई एक दिन की बात नहीं है बल्कि अक्सर इस तरह की वारदात होती रहती है. यहां चोरी की कई घटनाएं हो चूकी है. रविवार को भी बदमाशों ने आतंक मचाया. पुलिस को खबर देने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा."

गौरतलब है कि, दिवाली को लेकर पुलिस की तरफ से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ पुलिस के जबानों ने पेट्रोलिंग की संवेदनशील जगहों पर पुलिस की विशेष नजरे रही, बावजूद इस तरह की घटनाएं साबित करती हैं कि दिल्ली में अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद है आप तस्वीरों में देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details