नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण परेशानी का कारण बनता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण की बड़ी वजह सिंगल यूज प्लास्टिक को माना जा रहा है. हालांकि दिल्ली में 3 साल से प्लास्टिक पर बैन लगा है, लेकिन रोक कहीं नहीं है. लोग धड़ल्ले से हर जगह पर प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं. प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने और सुधार लाने को लेकर एसडीएम राजौरी गार्डन की अगुवाई में आरडब्लूए और मार्केट एसोसिएशन की मीटिंग हुई. मीटिंग में जल्द से जल्द सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए गंभीरता से चर्चा की गई.
प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रशासन चिंतित: प्लास्टिक के रोकथाम के लिए की गई मीटिंग में वेस्ट दिल्ली की कई आरडब्लूए के साथ-साथ हरी नगर मार्केट एसोसिएशन, टैगोर गार्डन की मार्केट एसोसिएशन, रमेश नगर की मार्केट एसोसिएशन, साथ ही टीडीआई मॉल प्रबंधन ने हिस्सा लिया. इस दौरान राजौरी गार्डन के एसडीएम आशीष कुमार ने उन सबको अब तक सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगने की वजहों को बताने के साथ-साथ इसकी रोकथाम के लिए गंभीरता से आगे आकर सक्रियता दिखाने की अपील की.
कुमार ने कहा कि अभी भी अधिकतर लोग जिसमें पढ़े-लिखे लोगों की संख्या भी कुछ कम नहीं है, मार्केट से कुछ भी लाना होता है तो वह खाली हाथ ही निकलते हैं और फिर मजबूरी में प्लास्टिक के थैले में सामान लाते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदार तो प्लास्टिक की थैली नहीं देते लेकिन कुछ दुकानदार चोरी छुपे तो कुछ धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने ग्राहकों को सिंगल यूज प्लास्टिक की थैली में सामान दे रहे हैं. एसडीएम ने गंभीरता जाहिर करते हुए मार्केट एसोसिएशन और रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से अपील की कि वह अपनी अपनी मार्केट में दुकानदारों को जागरूक करें और बताएं की सिंगल यूज प्लास्टिक बैग वह अपने पास रखें ही नहीं और कोई मांगता है तो उसे मना कर दें.