नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली की विकासपुरी विधानसभा में स्थित एमसीडी के पार्कों में बड़ी-बड़ी घास उग आई है. जिसकी वजह से लोग पार्कों में घूमने से कतरा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते पिछले 3 महीने से एमसीडी के द्वारा विकासपुरी के कई पार्कों में सफाई नहीं कराई गई है. जिसके चलते इलाके के पार्कों में बड़ी-बड़ी घास उग गई है.
एमसीडी की लापरवाही
जहां एक तरफ एमसीडी कुछ ऐसे काम कर रही है जिससे एमसीडी डिपार्टमेंट की वाहवाही हो रही है. वहीं दूसरी तरफ एमसीडी की लापरवाही की वजह से आम जनता परेशान है. बात करें पार्को की तो एमसीडी की लापरवाही के चलते पार्क जंगल का रूप लेते नजर आ रहे है.