दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकासपुरी: कोरोना काल में पार्को का बुरा हाल, जंगल जैसी हुई घास - park COndition in vikaspuri

दिल्ली में कोरोना काल में एमसीडी के ज्यादातर वर्कर सैनिटाइजेशन में लगे हुए हैं. साथ ही कोरोना से लगातार जंग जारी है. ऐसे में एमसीडी के अंतर्गत आने वाले पार्कों का बुरा हाल है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Parks in Vikaspuri are suffering
विकासपुरी में पार्क हुए बेहाल

By

Published : Jul 18, 2020, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली की विकासपुरी विधानसभा में स्थित एमसीडी के पार्कों में बड़ी-बड़ी घास उग आई है. जिसकी वजह से लोग पार्कों में घूमने से कतरा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते पिछले 3 महीने से एमसीडी के द्वारा विकासपुरी के कई पार्कों में सफाई नहीं कराई गई है. जिसके चलते इलाके के पार्कों में बड़ी-बड़ी घास उग गई है.

विकासपुरी में पार्क हुए बेहाल

एमसीडी की लापरवाही

जहां एक तरफ एमसीडी कुछ ऐसे काम कर रही है जिससे एमसीडी डिपार्टमेंट की वाहवाही हो रही है. वहीं दूसरी तरफ एमसीडी की लापरवाही की वजह से आम जनता परेशान है. बात करें पार्को की तो एमसीडी की लापरवाही के चलते पार्क जंगल का रूप लेते नजर आ रहे है.

ऐसे में लोगों को पार्कों में जाने से डर लगता है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि विकासपुरी के पार्कों में बड़ी-बड़ी घास उग आई है. जिससे लोगों को हमेशा डर बना रहता है कि कहीं कोई जहरीला जीव ना काट लें.

एमसीडी नहीं कर रही कार्रवाई

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि एमसीडी की लापरवाही के चलते अभी भी पार्कों में साफ सफाई नहीं कराई जा रही है. ना ही पार्कों में लगी खराब झाड़ियों को कटवाया जा रहा है. इस बाबत स्थानीय निगम पार्षद से भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details