नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली तकनीकी टीम के साथ बालक राम अस्पताल का निरीक्षण किया.
मेयर ने किया बालक राम अस्पताल का निरीक्षण जय प्रकाश ने कहा उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तीन प्रमुख अस्पतालों हिंदू राव, आरबीआईपीएमटी और बालक राम अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जाएंगे. इन संयंत्रों को केंद्र सरकार की सहायता से स्थापित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन की कमी से बत्रा अस्पताल में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत
उन्होंने बताया कि ये ऑक्सीजन संयंत्र अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित होंगे जिनमें 98.3% शुद्ध ऑक्सीजन का उत्पादन होगा. उन्होंने बताया कि पुरानी तकनीक पर आधारित ऑक्सिजन संयंत्रों में 93.3% शुद्ध ऑक्सीजन का ही उत्पाद होता था.
जय प्रकाश मेयर ने बताया कि इन ऑक्सीजन संयंत्रों में अस्पतालों में पाइप ऑक्सिजन पहुंचाने के साथ साथ ऑक्सीजन सिलेंडर भरने की भी सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि जिन भी स्वास्थ्य इकाइयों को ऑक्सीजन की ज़रूरत होगी उन्हें इन संयंत्रों के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान की जाएगी.
मेयर ने कहा कि कोविड महामारी ने रोगियों को ऑक्सीजन की निर्बाधित आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन संयंत्रों के महत्व को समझाया है. ये संयंत्र अस्पतालों में उच्च निर्भरता इकाइयों को मजबूत करने में मदद करेंगे.